आवश्यक सामग्री - Ingredients for Green Chilli Pickle
|
GREEN CHILI PICKLE RECIPE |
- हरी मिर्च अचार वाली - 250 ग्राम
- राई या काली सरसों - 2 टेबल स्पून
- नमक - एक टेबल स्पून
- जीरा - एक छोटी चम्मच
- मैथी - एक छोटी चम्मच
- हींग - 1/4 छोटी चम्मच से कम
- हल्दी पाउडर - एक छोटी चम्मच
- गरम मसाला - आधा छोटी चम्मच
- नीबू - 2 (2 टेबल स्पून रस)
- तेल - 2 टेबल स्पून
विधि - How to make Green Chilli Pickle
इस अचार को हम 2 तरीके से बनायेंगे
- मिर्च को भर कर (Mustard Green Chilli Stuffed Pickle)
- मिर्च को छोटा छोटा काट कर . (Green Chilli Pickle in small pieces)
- हरी मिर्च अचार के लिये पकी हुई प्रयोग में लेते हैं. हरी मिर्च को
अच्छी तरह धो लीजिये, सुखाइये, डंठल तोड़िये और साफ कपड़े से पोंछ कर इस
तरह ऊपर से नीचे तक चीरा लगाइये कि मिर्च एक तरह पूरी तरह जुड़ी रहे.
- जीरा और मैथी गरम तवा पर डाल कर हल्का सा भून लीजिये, हींग भी डालिये और
आग बन्द कर दीजिये. राई, जीरा, मैथी, हींग को मिक्सी से पीस कर बारीक कर
लीजिये, हल्दी, गरम मसाला और नमक भी मिला लीजिये. मसाले को किसी प्याली
में निकाल लीजिये, नीबू का रस और एक टेबल स्पून तेल मिला लीजिये.
-
एक एक मिर्च उठाइये और मसाला लीजिये, मिर्च के अन्दर मसाला भर कर किसी
प्याले या प्लेट में रखते जाइये. सारी मिर्च इसी तरह भर कर तैयार कर लीजिये
अब बचा हुआ तेल भी मिर्च के ऊपर डाल दीजिये.
- भरी हुई मिर्च को आप पतले कपड़े से ढककर धूप में भी रख सकते हैं, यदि
धूप न हो तो कमरे के अन्दर ही प्याले को रखिये. हरी मिर्च का स्वादिष्ट
अचार 3-4 दिन में बनकर तैयार हो जाता है, अचार को रोजाना दिन में 2 बार
सूखे और साफ चमचे से चलाकर ऊपर नीचे करते रहिये.
- हरी मिर्च का राई वाला अचार तैयार है, अचार को काच या चीनी मिट्टी के
कन्टेनर में भरकर रख लीजिये और आप जब भी खाना खाये कन्टेनर से हरी मिर्च का
अचार निकालिये और खाइये.
हरी मिर्च को छोटा छोटा काट कर अचार बनाइये - Green Chilli Pickle in small pieces
- इस तरह डाले गये अचार को खाते समय बड़ी आसानी होती है, जितने मिर्च के
टुकड़े खाने हो प्लेट में रख लिये जाते हैं, मिर्च का एक टुकड़ा एक बार में
उठाईये और खा लीजिये, मिर्च को तोड़ने का झंझट खतम.
- हरी मिर्च को अच्छी तरह धो लीजिये, सुखाइये, डंठल तोड़िये और साफ कपड़े
से पोंछ कर छोटा छोटा काट लीजिये. कटी हुई मिर्च किसी प्याले में रखिये,
नमक, हल्दी पाउडर और नीबू का रस डाल कर चमचे से अच्छी तरह मिला दीजिये.
प्याले को ढककर पूरे दिन भर के लिये छोड़ दीजिये. मिर्चों को 5-6 घंटे बाद
सूखे चमचे से चलाकर ऊपर नीचे कर दीजिये.
- अब मसाला तैयार करते हैं, जीरा और मैथी गरम तवा पर डाल कर हल्का सा भून
लीजिये, हींग डालिये और आग बन्द कर दीजिये. राई, जीरा, मैथी, हींग को
मिक्सी से पीस कर बारीक कर लीजिये, हल्दी, गरम मसाला और नमक भी मिला
लीजिये. मसाले को किसी प्याली में निकाल कर, आधा छोटा चम्मच नमक और आधा
छोटा चम्मच हल्दी डाल कर चमचे से अच्छी तरह मिला लीजिये (हल्दी मसाले का
कलर बनाने के लिये नमक मसाले का स्वाद बनाने के लिये.
- प्याले में भरी मिर्च के ऊपर ये मसाला डालिये, तेल डालिये और चमचे से अच्छी तरह चला कर मिला दीजिये.
- प्याले में भरी हुई मिर्च को आप पतले कपड़े से ढककर धूप में भी रख सकते
हैं, यदि धूप न हो तो कमरे के अन्दर ही प्याले को रखिये. हरी मिर्च का
स्वादिष्ट अचार 3-4 दिन में बनकर तैयार हो जाता है, अचार को रोजाना दिन में
2 बार सूखे और साफ चमचे से चलाकर ऊपर नीचे करते रहिये.
- हरी मिर्च छोटा छोटा कटा राई वाला अचार तैयार है. अचार को कांच या चीनी
मिट्टी के कन्टेनर में भरकर रख लीजिये और आप जब भी खाना खाये कन्टेनर से
हरी मिर्च का अचार निकालिये और खाइये.
-
इस तरह रखे गये अचार को 15-20 दिन तक ही खाया जा सकता है, अगर आप इस
अचार को अधिक दिन तक रखना चाहते हैं तो इस अचार को आप नीबू के रस में या
सरसों के तेल में डुबा कर रखिये ये अचार साल भर खूब खाइये.